मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे देश के गांव, शहर और वार्ड स्तर पर अभियान चलाकर मिट्टी इकट्ठी की गई है। जो हरियाणा के रोहतक में इकट्ठा की गई और अब उसे दिल्ली भेजा जाएगा। बता दें कि यमुनानगर से आज 5 बसों के काफिले में यह मिट्टी रोहतक के लिए रवाना की गई है। जिसे हरियाणा के वन और शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं रोहतक में हो रहे कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
जिस पर कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे हरियाणा की मिट्टी को इकट्ठा करके रोहतक भेजा जा रहा है। जहां से उसे दिल्ली भेजा जाएगा। यह मिट्टी दिल्ली में वॉर मेमोरियल के निर्माण में प्रयोग की जाएगी। जिस से देश के प्रत्येक निवासी को गर्व होगा कि उसके इलाके से आई हुई मिट्टी इस वार मेमोरियल में इस्तेमाल हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी।
साथ ही कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा में आज से 124 पीएम श्री स्कूलों की शुरुआत की जा रही है। जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रोहतक में इसकी शुरुआत करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा को पीएम श्री के 276 स्कूल मिले हैं जो सीबीएसई से संबंधित होंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि पीएम श्री स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 80 करोड रुपए की राशि भी आई है। इसी तरह की राशि और भी केंद्र सरकार से हरियाणा को मिलती रहेगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा में 20000 अध्यापको की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जो जल्द पूरी होगी और हरियाणा में अध्यापको की कमी समाप्त होगी। इसके अलावा अगर और जरूरत पड़ी तो और भी भर्ती की जाएगी।