fog orange alert

Haryana के इन 32 शहरों में मौसम विभाग ने पहली बार ऑरेंज अलर्ट किया जारी

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में ठंड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते कड़ाके की ठंड ने 32 शहरों को अपने घने कोहरे की चपेट में ले लिया है। जिसको देखते हुए सीजन में पहली बार मौसम विभाग ने इन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही वाहन चालकों को सलाह दी है कि वह दिन और शाम को अपने अपने वाहनों की फॉग लाइट जला कर ही बाहर निकले। मौसम विभाग के अनुसार बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, हिसार, नारनौंद, फतेहाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध , कैथल, निलोखेड़ी, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद में घना कोहरा है।

untitled 1673235625

आज से 27 दिसंबर तक डेंस टू वैरी डेंस फॉग का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन जिलों में वाहनों से सफर करने वाले लोगों को सुबह और शाम ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। आज कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, साथ ही बूंदाबांदी की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। इसके बाद एक बार फिर 26 दिसंबर से बारिश के आसार बन रहे हैं। रात-दिन के तापमान में आएगी गिरावट

fog 1703298052

सुबह और शाम धुंध गिरने का सिलसिला जारी

Whatsapp Channel Join

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में ठंड का दौर जारी है। इस बदलाव से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी और रात के तापमान में गिरावट आएगी। रविवार को राज्य में दिन के तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सुबह और शाम धुंध गिरने का सिलसिला जारी है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सर्दी के साथ कोहरा भी बढ़ता है तो यह सरसों की फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में फसल में कीट लगने की संभावना बनी रहती है, इसलिए किसानों को देखरेख की ज्यादा जरूरत है।

severe winter in bihar up cold wave in punjab haryana and delhi ncr 1672792577

फसलों के लिए फायदेमंद ओस

कोहरा छाने से रात व सुबह के तापमान में गिरावट आती है। इससे रबी फसल की दर बढ़ती है। कोहरा छाने से रात व सुबह का तापमान गिरने से फसल का अंकुरण अच्छा होगा। जिसका लाभ किसान को मिलेगा। दिन का तापमान लगभग अनुकूल रहने से किसी प्रकार के नुकसान की कोई संभावना नहीं है।किसानों का कहना है कि इस तरह का मौसम इस समय खेती-किसानी के लिए फायदेमंद होता है। खासकर चना, गेहूं, मटर, आलू, टमाटर आदि की फसल को इस सर्दी से फायदा होगा।