mevaat kort mein taareekh bhugatane nahin jaenge bittoo bajarangee

मेवात कोर्ट में तारीख भुगतने नहीं जाएंगे बिट्टू बजरंगी, एडवोकेट केस ट्रांसफर की लगाएंगे याचिका

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

मेवात के नूंह में हिंसा के मुख्य आरोपी बनाए गए बिट्टू बजरंगी एडवोकेट एलएन पाराशर के लॉयर्स चैंबर नंबर 382 में पहुंचे। इनके खिलाफ मेवात के नूंह सदर थाना में fir नंबर 413 दर्ज की गई थी। जिसमें बिट्टू बजरंगी पर कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने नूंह अदालत पहुंचकर बिट्टू बजरंगी की जमानत अर्जी लगाई और जमानत मंजूर करा ली। अब बिट्टू बजरंगी नीमका जेल से बाहर हैं।

एडवोकेट एलएन पाराशर का कहना है कि बिट्टू बजरंगी की नूंह सदर थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 413 के केस ट्रांसफर की याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिट्टू बजरंगी ISI आतंकी संगठन की नजर में आने के बाद उन पर लगातार जान का खतरा बना हुआ है। केस ट्रांसफर याचिका के साथ-साथ वह बिट्टू बजरंगी को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए भी हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

वहीं बिट्टू बजरंगी का कहना है कि वह मेवात के नूंह अदालत में पेशी के दौरान जान का खतरा बताते हुए इस केस को ट्रांसफर करवाने के लिए एडवोकेट एलएन पाराशर से मिले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा बना हुआ है इसीलिए वह एडवोकेट एलन पाराशर से मांग करते हैं कि उन्हें हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा मुहैया करवाएं। इस दौरान उनके संगठन के कई पदाधिकारी उनके साथ एडवोकेट एलएन पाराशर के चैंबर में मौजूद रहे।