नागरिक अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेने के लिए तीन सदस्य कायाकल्प की टीम अस्पताल में पहुंची। टीम ने नागरिक अस्पताल के आपातकालीन,ओपीडी वार्ड सहित अन्य स्थानों का दौरा किया। टीम अस्पताल में दौरे के दौरान सफाई व्यवस्था, मिलने वाली सुविधा व उपचार को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद टीम अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर नंबर अंकित करेगी।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिक अस्पतालों में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कायाकल्प की टीम का गठन किया है, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थित नागरिक अस्पतालों व सामुदायिक केंद्र व प्राथमिक केंटो पर मिलने वाली चिकित्सा सुविधा साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हो उच्च अधिकारियों को भेजती है। रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया जाता है।

मेवाल से आई टीम ने नागरिक अस्पताल का किया दौरा
प्रदेश में स्थित स्वास्थ्य केंद्र व नागरिक अस्पतालों में जहां भी बेहतर व्यवस्थाएं टीम को लगती है, उनकी रिपोर्ट के अनुसार उक्त अस्पताल प्रबंधन को एक इनाम के तौर पर राशि दी जाती है, जो अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करनी होती है। मेवात से आई तीन सदस्य टीम में नए शुक्रवार को नागरिक अस्पताल सोनीपत का दौरा किया। टीम ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष ओपीडी अस्पताल के वार्डो का दौरा किया। टीम एक रिपोर्ट तैयार करें उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

