Screenshot 650

Kurukshetra : जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची मंत्री कमलेश ढांडा, लापरवाह अधिकारियों पर बरसी

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र के गांव समसपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में मंत्री कमलेश ढांडा पहुंची। जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यक्रम में नही पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम ने शामिल ना होने का कारण बताओ नोटिस दिया।

समसपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में मंत्री कमलेश ढांडा ने लापरवाह अधिकारियों को लताड़ लगाई व जिला शिक्षा अधिकारी के इस कार्यक्रम में नही पहुंचने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया मीडिया से बातचीत में मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमो से जनजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचता है।

मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आज उनके पांच गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम है मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश अनुसार सरकारी योजनाओं नीतियों का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों-विधायको की फील्ड ड्यूटी लगाई गई है। ताकि लोगों की परेशानियों का मौके पर ही निदान कर दिया जाए। कार्यक्रम से दूरी बनाने वाले जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस पर उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर करवाई होनी ही चाहिए।

Whatsapp Channel Join