➤मंत्री कृष्ण बेदी ने सुरजेवाला के ‘हरियाणा गैंग लैंड’ वाले बयान पर तीखा पलटवार किया
➤कहा– कांग्रेस के नेता चुनावी हार से बौखलाए, खुद के कार्यकाल में अपराध पनपे
➤संगमेश्वर मंदिर में पूजा कर दो कन्याओं के विवाह में लिया हिस्सा
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के उस बयान पर तीखा पलटवार किया जिसमें उन्होंने हरियाणा को ‘गैंग लैंड’ कहा था। मंत्री बेदी पिहोवा के ऐतिहासिक संगमेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए।
उन्होंने सुरजेवाला पर तंज कसते हुए कहा कि वे बार-बार चुनाव हारने की हताशा में हरियाणा की छवि को खराब करने वाले बयान दे रहे हैं। “सुरजेवाला तीन चुनाव हार चुके हैं, अब बौखलाहट में प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं,” बेदी ने कहा।
कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाया कि सुरजेवाला जब मंत्री थे, तब उनकी ही विधानसभा कैथल में कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग का बोलबाला था। “सुरजेवाला मंत्री रहते हुए भी ग्योंग से डरते थे और खुद छिपते फिरते थे। क्या उन्हें वो समय याद नहीं है?” बेदी ने तीखे शब्दों में कहा। उन्होंने गोहाना कांड की भी याद दिलाई और कहा कि उस दौर में भूमाफिया, शराब माफिया और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था।
बेदी ने साफ तौर पर कहा कि सुरजेवाला हरियाणा को उन गैंगों से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिनका प्रदेश से कोई संबंध ही नहीं है। उन्होंने इसे हरियाणा का अपमान करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था और विकास दोनों क्षेत्रों में लगातार मजबूत कदम उठा रही है।
इस अवसर पर मंत्री ने संगमेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया। मंदिर समिति द्वारा आयोजित दो जरूरतमंद कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में उन्होंने आशीर्वाद भी दिया।
बेदी ने कहा, “यह मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत परंपरा और समाज सेवा का केंद्र है। यह समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग देने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।”