Minor daughter and maternal grandfather reached SP's court

Kurukshetra : पिता पर कार्रवाई की मांग लेकर एसपी के दरबार में पहुंची नाबालिग बेटी और नाना, कहा-पिता वर्ष 2011 से लगातार कर रहा था यौन शोषण

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

कुरुक्षेत्र के पेहवा पुलिस थाने में दर्ज पोक्सो एक्ट के मुकदमे में आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर नाबालिग ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। नाबालिग का कहना है कि उसके पिता वर्ष 2011 से लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था।

एक पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब उसकी आयु 11 वर्ष थी उसी समय से उसके पिता उसका यौन शोषण कर रहे हैं। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने इस बारे में अपने भाई को बताया। उसकी माता ने कहा कि अगर इस बारे में पुलिस में शिकायत करेंगे तो उसके माता, नाना की इज्जत समाज में कम हो जाएगी।

आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज

Whatsapp Channel Join

उनके पिता की हरकतें बंद नहीं हुई और वह निरंतर गलत व्यवहार करते रहे। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वह अब अपने नाना के पास रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर पीड़ित लड़की व उसके नाना कुरुक्षेत्र एसपी से मिलने के लिए पहुंचे।