Minor girl assaulted in Bhiwani

Bhiwani में नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट, Police के साथ CWC टीम ने किया रेस्क्यू

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

भिवानी जिला के एक गांव में एक नाबालिक बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के पश्चात भिवानी बाल कल्याण विभाग की टीम ने पुलिस के साथ बच्ची का रेस्क्यू किया। फिलहाल बच्ची को बाल सेवा आश्रम में भेजा गया है तथा उसकी काउंसलिंग की जाएगी ।

बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता के देहांत के बाद उसकी मां कुछ साल पहले उसके सौतेले दादा दादी के पास छोड़कर गई थी। वहां दादा-दादी के देहांत के बाद बच्ची के साथ मारपीट की जाती है, उसे खाना नहीं दिया जाता है तथा स्कूल भी नहीं भेजा जाता है। इस सूचना पर टीम ने रेस्क्यू किया है। वहीं इस बारे में सीडब्ल्यूसी मेम्बर ने बताया कि सूचना पर गांव में पहुंचे है। बच्ची का रेस्क्यू कर उसे बाल सेवा आश्रम में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची के हाथ पर डंडे के निशान भी मिले है। उसकी काउंसलिंग कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि यदि कोई भी किसी भी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करता है तो इसकी सूचना 1098 पर दें।