हरियाणा के Panipat के एक गांव स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले ठेकेदार की 17 साल की लड़की संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गई। लड़की के पिता ने फैक्ट्री में साथ में काम करने वाले दूसरे ठेकेदार पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप लगाए हैं। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लड़की की तलाश शुरु कर दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई शिकायत में ठेकेदार ने बताया कि वह मूल रुप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो एक साल पहले ही पानीपत के एक गांव में सरपंच की फैक्ट्री में परिवार के साथ काम करने लिए आया था, जहां उसका काम अच्छे से चल रहा था। ठेकेदार ने बताया कि उसके 6 बच्चें हैं इनमें तीन लड़के हैं और 3 लड़कियां हैं।
उसने अपनी बड़ी लड़की की शादी बंगाल में ही कर दी थी। दूसरी लड़की की उम्र 17 साल है जो अभी नाबालिग है। उसने बताया कि उसकी इस नाबालिग बेटी को साथ में रहने वाला ठेकेदार जाहिद बहला फुसलाकर ले गया। लड़की के पिता ने बताया कि जाहिद पहले ही तीन शादियां कर चुका है। उसकी एक बीबी व तीन बच्चे यही फैक्ट्री में काम करते हैं। आरोपी की उम्र 35- 36 साल है। व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर गुहार लगाई कि उसकी बेटी की तलाश की जाए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर थाना इसराना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल लापता लड़की व जाहिद का कहीं पता नहीं चला है।