हरियाणा के पानीपत जिले के गांव जीतगढ़ में कुछ गाड़ी सवार बदमाशों द्वारा एक किसान के घर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने पहले किसान को घर से बाहर बुलाया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करते हुए जब पीड़ित ने उनकी वीडियों बनानी चाही तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र ने शिकायत में बताया कि वह जीतगढ़ गांव का रहने वाला है। रविवार को वह अपने घर पर ही मौजूद था। उनके घर का पता पूछते-पूछते बदमाश उनके घर के बाहर आकर रुके और उसे आवाज लगाई। उनकी संख्या 4 से 5 जनों में थी जो ईको सपोर्टस गाड़ी में आए थे। धर्मेंद्र जब घर से बाहर निकला तो वे उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जिसकी धर्मेंद्र ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। जिसपर गुस्साएं बदमाशों ने उसके फोन पर हाथ मारा और गाड़ी का शीशा बंद कर दिया।
बदमाशों ने की दो बार फायरिंग
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी को आगे की ओर बढ़ाया। कुछ कदम की दूरी के बाद पीछे बैठे युवक ने खिड़की से हाथ बाहर निकाला। जिसके हाथ में पिस्तौल देखकर सभी नीचे की ओर बैठ गए। नीचे बैठते ही युवक ने फायर कर दिया। इस फायर के बाद करीब 100 मीटर आगे निकलने पर दूसरा फायर किया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। उन्हें कुछ लोगों पर शक है लेकिन अभी तक पहचान कंफर्म नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी उनके सामने आ जाए तो वह उसे पहचान सकते हैं। शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।