हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में बीती रात बदमाशों द्वारा एक निजी अस्पताल में फायरिंग ककरने का मामला सामने आया है। गोलियों की आवाज से अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जहां पर वारदात हुई वहां से पुलिस स्टेशन केवल 500 मीटर से दूर है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बदमाश ढ़ाई बजे के करीब भारत हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पर पहुंचे और फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहां मौजूद कर्मचारियों की गोली की आवाज सुनकर नींद खुल गई। अस्पताल में मौजूद स्टाफ सदस्य जमशेद ने बताया कि गोली चलने से वे छिप गए थे। एक गोली शीशे से लगकर अंदर फर्नीचर में जा लगी। बदमाशों ने करीब तीन राउंड गोलियां चलाई। बदमाशों के जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां पर ये वारदात हुई है, वहां से पुलिस थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है। सूचना पाते ही सोहना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।
फिलहाल फायरिंग करने वाले किसी बदमाश की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इस मामले को पार्किंग विवाद से जोड़कर चल रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक का पास ही में किसी पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा है। थाना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस जांच में लगी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।