यमुनानगर पहले भी खाद की कालाबाजारी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है। कभी खाद डीलर तो कभी कृषि विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठाते रहे हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ हटकर है। दरअसल कल देर रात खाद से भरे एक ट्राली को कुछ बदमाशों ने लूटने की कोशिश की। लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर सुनील की सूझबूझ से इस वारदात को अंजाम नहीं दिया गया। ट्रैक्टर ड्राइवर ने पास के गांव मेहर माजरा में ट्रैक्टर ट्राली को पहुंचा दिया और तुरंत को इसकी सूचना दी। हालांकि मौका देख बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खाद से भरे ट्राली को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जगाधरी सिटी थाने के एसएचओ नरेंद्र राणा का कहना है कि हम सूचना के आधार पर वहां पर पहुंचे। शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नाम और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नरेंद्र राणा ने कहा कि इस बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद को लेकर बातचीत की जाएगी