आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि बदमाश हरियाणा के अंदर बिहार जैसा माहौल बनाना चाहते हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख देख रहे है। इससे यह साबित होता है कि किस तरह हरियाणा सरकार प्रदेश में अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में यह बदमाश हरियाणा के अंदर पल रहे हैं। आम लोग अगर अपनी आवाज उठाते हैं तो सरकार बेवजह लाठियां बांझती है, लेकिन सरकार हरियाणा में बदमाशों को खुली छूट दे रखी है।
हरियाणा के जिला रोहतक के कस्बा सांपला में वीरवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने फायरिंग और रंगदारी की मांग से पीड़ित सीताराम हलवाई से मुलाकात कर सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आए दिन बदमाश किसी न किसी बड़े व्यापारियों और दुकानदारों को पर्चियां फेंक कर उनसे खुलेआम मंथली मांग रहे हैं। आम आदमी पार्टी पीड़ित व्यापारी के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले में कार्रवाई के लिए दो दिन का समय मांगा गया है। अगर दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। अगर जरूरत पड़ी आम आदमी पार्टी धरना देने से भी पीछे नहीं हटेगी।
गौरतलब है कि गोहाना में मातूराम हलवाई से जिस प्रकार कुछ दिन पहले फायरिंग करके रंगदारी मांगी थी। इस प्रकार रोहतक जिले के सांपला कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास मशहूर हलवाई सीताराम से भी बदमाशों ने दुकान के बाहर फायरिंग एक करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचते हुए पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। अब राजनीतिक दलों ने भी पीड़ित के पास पहुंचना शुरू कर दिया है। जहां देर शाम भाजपा सांसद अरविंद शर्मा पीड़ित सीताराम हलवाई से मुलाकात करने पहुंचे थे। वहीं आज सुबह आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने भी पीड़ित सीताराम हलवाई से मुलाकात की है। उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही पीड़ित सीताराम हलवाई को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।