उपराष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी एम्स में भर्ती हालत स्थिर 2

पैतृक गांव पहुंचे वीके सिंह, किया पार्क का उद्घाटन

हरियाणा

मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह अपने पैतृक गांव बापोड़ा पहुंचे
गांव में बने पार्क का उद्घाटन कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया
NRI मामराज ने अपनी मां की याद में पार्क का निर्माण कराया

मिजोरम के राज्यपाल एवं पूर्व जनरल वीके सिंह रविवार को अपने पैतृक गांव बापोड़ा (भिवानी) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव में बने एक नए पार्क का उद्घाटन किया और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके साथ भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भी मौजूद रहे।

यह पार्क अमेरिका में रहने वाले बापोड़ा निवासी NRI मामराज ने अपनी मां की याद में बनवाया है। इस पहल को गांव में सौंदर्यीकरण और महापुरुषों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास बताया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

वीके सिंह ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल गांव के अन्य सक्षम लोगों के लिए एक प्रेरणा है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।