Manmohan Bhadana

जलमाना में विधायक Manmohan Bhadana का दौरा, जनसमस्याओं के समाधान और विकास के किए वादे

हरियाणा पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) विधायक Manmohan Bhadana ने बुधवार को जलमाना गांव में अपने धन्यवादी दौरों के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव पहुंचने पर भड़ाना का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने सभी की जनसमस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 01 16 at 3.15.28 PM

भड़ाना ने कहा कि चुनावों के दौरान गांववासियों का जो समर्थन उन्हें मिला, उसका कर्ज वे विकास कार्यों के जरिए चुकाएंगे। उन्होंने वादा किया कि अधूरे कार्य पूरे किए जाएंगे और क्षेत्र में नए विकास के आयाम स्थापित होंगे।

WhatsApp Image 2025 01 16 at 3.15.27 PM

विधायक ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है और वे इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी उपस्थित थे। विधायक ने भरोसा दिलाया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वे हरसंभव कदम उठाएंगे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें