CRIMINALS ARREST

MOHALI POLICE ने गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के तीन गुंडों को दबोचा

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के तीन गुंडों को पकड़ लिया है। इनमें से एक की गिरफ्तारी मोहाली से हुई है, जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से की गई है।

ये तीनों ट्राईसिटी में लोगों को डराने और पैसे की वसूली करने का काम करते थे। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि मोहाली पुलिस इस मामले में अभी कोई ज्यादा खुलासा नहीं कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में प्रेस वार्ता करेंगे।

full

दो दिन पहले गैंग के गुड़े गुरपाल को किया था काबू

Whatsapp Channel Join

मोहाली पुलिस ने दो दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के एक गुंडे गुरपाल को पकड़ा था। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव रणखंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी के हथियारों में 0.30 बोर की चाइना मेड पिस्टल और पांच कारतूस थे।

6 नंवबर को मोहाली पुलिस की गैंग के सदस्यों से हुई थी मुठभेड़

6 नवंबर को मोहाली पुलिस ने जीरकपुर कस्बे के वीआईपी रोड पर लॉरेंस गैंग के सदस्यों के साथ मुठभेड़ की थी। इसमें पुलिस ने एक गैंगस्टर मनजीत सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरा बच निकला। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया गुरपाल सिंह उसी दिन का आरोपी था जो एनकाउंटर के दौरान फरार हो गया था।

मौके से फरार होकर भागा उत्तर प्रदेश

गिरफ्तार मनजीत सिंह उर्फ गुरी से हुई पूछताछ में सामने आया कि गुरपाल सिंह मौके से फरार होकर उत्तर प्रदेश भाग गया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही डेराबस्सी में दो अज्ञात युवकों से हथियार लिए थे। वह युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। दोनों ने जीरकपुर में ही किसी बड़ी वारदात की योजना बनाई थी।

मोहाली शहर बन चुका है आंतकियों का शहर

पिछले काफी समय से शहर से गैंगस्टर और आतंकियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। आबादी बढ़ने के साथ-साथ मोहाली-जीरकपुर में अपराध भी बढ़ गए हैं। जीरकपुर गैंगस्टरों के छिपने की पसंदीदा जगह बन गया है। जीरकपुर की आबादी पांच से छह लाख के बीच है और यहां इतने ज्यादा फ्लैट और पीजी बन चुके हैं कि इनका रिकॉर्ड रखना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

कुछ गैंगस्टर ऐसे साथियों के नाम से फ्लैट ले लेते हैं जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होता और उनके साथ नामी और इनामी गैंगस्टर रहने लगते हैं। वहीं बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो चंद पैसों की खातिर किराएदारों का सत्यापन ही नहीं करवाते। ऐसे में यह शहर गैंगस्टरों के लिए सबसे मुफीद बन चुका है। कुछ समय पहले मोहाली के सेक्टर-79 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा राजवीर रवि दबोचा गया था।