monu maanesar ko 25 sitambar ko hiraasat mein le sakatee hai gurugraam pulis, raajasthaan kee kort se mila prodakshan vaarant

मोनू मानेसर को 25 सितंबर को हिरासत में ले सकती है गुरुग्राम पुलिस, राजस्थान की कोर्ट से मिला प्रोडक्शन वारंट

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

नासिर-जुनैद हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किए गए बजरंग दल के कार्यकर्ता और गोरक्षक मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस 25 सितबंर के बाद हिरासत में ले सकती है। हरियाणा पुलिस ने भरतपुर की स्थानीय अदालत से मोनू मानेसर का प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया है। अदालत के आदेशानुसार मोनू को 25 सितंबर को राजस्थान जेल से गुरुग्राम पुलिस हिरासत में लेगी, तब तक मोनू मानेसर की न्यायिक हिरासत समाप्त हो जाएगी।

गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में मोनू मानेसर की भूमिका कीक जांच के लिए राजस्थान की भरतगढ़ जेल से लाने के लिए स्थानीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया है। स्थानीय अदालत के आदेशानुसार मोनू मानेसर को 25 सितंबर को राजस्थान जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 6 फरवरी को पटौदी थाना पुलिस ने मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिस पर कुछ अन्य लोगों के साथ दो समुदायों के बीच झड़प में 4 लोगों को घायल करने का आरोप लगा है। इस दौरान मोहिन खान (20) नाम के युवक को गोली लगी थी।

पटौदी में दर्ज किया गया है हत्या के प्रयास का मामला

मोहिन खान के पिता ने अपनी शिकायत में पटौदी थाना पुलिस को बताया था कि उनका बेटा बाजार में था, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी। मोहिन के चाचा ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के सदस्य बंदूक लेकर घूम रहे थे। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर आईपीसी की धारा 307 और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद जिसमें कथित तौर पर मोनू मानेसर को घटनास्थल के पास बंदूक से फायरिंग करते हुए दिखाया गया था, उसका नाम आरोपी के रूप में जोड़ा गया था।

पुलिस ने 12 सितंबर को मानेसर की मार्केट से किया था काबू

गोरक्षक मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था। साथ ही मोनू मानेसर पर भिवानी में हुए राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का भी आरोप है। इस मामले में मोनू पिछले 8 महीने से फरार चल रहा था। नूंह पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने मोनू को मानेसर की मार्केट से पकड़ा था। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद मोनू के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेज दिया।

वहीं मोनू मानेसर की गिरफ्तारी का पता चलते ही राजस्थान पुलिस भी कोर्ट पहुंच गई। उसे जेल ले जाने से पहले ही राजस्थान पुलिस को उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई। इसके बाद राजस्थान पुलिस मोनू को अपने साथ ले गई।