Hisar में पत्नी के शक में हत्या, चाकू से वार कर नहर में डाला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

800 से ज्यादा CCTV खंगाले, 50 से अधिक स्टाफ से पूछताछ—5 महीने से ICU में तैनात टेक्नीशियन निकला आरोपी, मेदांता हॉस्पिटल में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न मामले में SIT को मिली बड़ी कामयाबी

हरियाणा

गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती एक एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आखिरकार SIT को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान दीपक (25 वर्ष), निवासी बधौली गांव, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है। वह पिछले पांच महीनों से मेदांता हॉस्पिटल के ICU में उपचार मशीन टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत था।

इस जटिल मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई थी, जिसमें अलग-अलग 8 पुलिस टीमों ने काम किया। जांच के दौरान टीम ने अस्पताल परिसर में लगे 800 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज को माइक्रो लेवल पर कई बार खंगाला और 50 से अधिक हॉस्पिटल स्टाफ व डॉक्टरों से विस्तार से पूछताछ की।

Whatsapp Channel Join

CCTV फुटेज की बारीकी से जांच और टीम की सतर्कता के चलते कई अहम सुराग हाथ लगे, जिससे आरोपी की पहचान हो सकी। इसके बाद आरोपी दीपक को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

अब आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले में और भी गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं इस तरह की और कोई घटनाएं तो नहीं घटी हैं।

अन्य खबरें