➤पानीपत घरौंडा में मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
➤कहासुनी के बाद बेटी ने लगाई छलांग, मां बचाने गई तो हुई मौत
➤जीआरपी जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपे जाएंगे
पानीपत जिले के घरौंडा फाटक के पास देर रात एक दर्दनाक हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद 20 वर्षीय काजल गुस्से में रेलवे ट्रैक पर पहुंची और वहां से गुजर रही जम्मू मेल ट्रेन के आगे कूद गई। अपनी बेटी को बचाने के प्रयास में 42 वर्षीय मां कमलेश ने भी छलांग लगा दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी रात करीब दो बजे परिजनों को मिली। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पानीपत के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका कमलेश और काजल, घरौंडा की राजीव कॉलोनी की रहने वाली थीं। हादसा घरौंडा रेलवे स्टेशन से पहले फाटक के पास हुआ।
परिजनों के अनुसार, सुसाइड से पहले दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका किसी को पता नहीं है, क्योंकि उस समय घर पर और कोई मौजूद नहीं था। काजल 12वीं पास करने के बाद कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी। उसके चाचा नरेश ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी पड़ोसियों और रेलवे अधिकारियों से मिली। जब वे मौके पर पहुंचे, तो शव रेलवे ट्रैक पर पड़े थे और पुलिस उन्हें अस्पताल भेजने की कार्रवाई कर रही थी।
जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना देर रात मिली। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, मां-बेटी के बीच कहासुनी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।