Farakka Express stoppage

Haryana के Ayodhya से जुड़े तार, MP Arvind Sharma ने फरक्का एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, Manish Grover बोलें मुगलों, अंग्रेजों और कांग्रेसियों से जीत का नतीजा

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरियाणा व आसपास के क्षेत्र वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। हरियाणा के तार अब सीधे अयोध्या में भगवान श्रीराम से जुड़ गए हैं। रेलवे ने जिला जींद-रोहतक से अब अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की है। श्रद्धालु अब आसानी से रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा सकते हैं। रेलवे की ओर से 26 जनवरी शुक्रवार के दिन बठिंडा से मालदा टाउन के लिए फरक्का एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया। जिसका ठहराव हरियाणा में भी 5 जगह निर्धारित किया गया है। वहीं रोहतक में लोकसभा भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतना ही नहीं, उन्होंने पत्नी के साथ ट्रेन में यात्रा भी की।

गौरतलब है कि रेलवे ने श्रद्धालुओं को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर तोहफा देते हुए अयोध्या के लिए फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया है। जिसका हरियाणा में टोहाना, नरवाना, जींद, रोहतक और बहादुरगढ़ में भी ठहराव निर्धारित किया गया है। शुक्रवार देर शाम भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं भी इस ट्रेन से यात्रा की। इस दौरान सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 500 साल की लड़ाई के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं। ऐसे में यह ट्रेन की सौगात मिलना एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अब श्रद्धालु  आसानी से  अयोध्या श्रीराम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन कर पाएंगे। वहीं टोहाना स्टेशन में सांसद सुनीता दुग्गल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

टोहाना

इस दौरान सांसद डॉ. शर्मा ने ट्रेन के संचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री का आभार जताया। सांसद ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए श्रद्धालुओं और यात्रियों को जो सौगात दी है, वह इसके लिए आभारी हैं। वहीं सांसद डॉ. शर्मा ने कहा कि जो लोग रामलाल को राजनीतिक विषय बनाने का आरोप लगाते हैं, वह राम भक्त नहीं है।

हरी झंडी

वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने दावा करते हुए कहा कि हमने मुगलों, अंग्रेजों और कांग्रेसियों से लड़ाई लड़कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने में जीत हासिल की है। वह फरक्का एक्सप्रेस के परिचालन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। मनीष ग्रोवर ने विश्वास जताया कि ट्रेन से संचालन से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। सरकार ने यात्रियों की अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को पूरा करके लोगों को राहत दी है।

रेलवे मंत्री

फरक्का एक्सप्रेस का इन मुख्य स्टेशनों पर होगा ठहराव, सप्ताह में 4 दिन होगा परिचालन

रेलवे ने बठिंडा से मालदा टाउन के लिए फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया है। यह ट्रेन बठिंडा से शाम 4:25 बजे प्रारंभ होकर दूसरे दिन सुबह 6:50 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी। बीच मार्ग में ट्रेन का टोहाना, नरवाना, जींद, रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या, वाराणसी, पटना, सुल्तानगंज, भागलपुर, साहिबागंज, न्यू फरक्का और मादला टाउन स्टेशन पर ठहराव निर्धारित किया गया है। ट्रेन का संचालन सप्ताह में 4 दिन (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार) को किया जाएगा।

रोहतक स्टेशन

बताया जा रहा है कि फरक्का एक्सप्रेस कुल 67 रेलवे स्टेशन से होते हुए 1758 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जिसे 3 दिन का समय लगेगा। बता दें कि इस ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे। जिनमें से 3 थर्ड एसी, सेकेंड एसी, 9 स्लिपर और 9 अन्य डिब्बे शामिल रहेंगे। वहीं फरक्का एक्सप्रेस में यात्री के किराए पर नजर डालें तो ट्रेन में सामान्य टिकट 375 रुपये है। सेकेंड एसी का किराया 2605 रुपये, थर्ड एसी का किराया 1770 रुपये और स्लीपर में 660 रुपये निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *