Kumari Selja 

सांसद Kumari Selja ने की भाखड़ा नहर हादसे के परिजनों को 50 लाख की सहायता की मांग, सीएम को लिखा पत्र

हरियाणा सिरसा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद Kumari Selja ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर भाखड़ा नहर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है। साथ ही, उन्होंने नहरों के पुलों पर सुरक्षा दीवार, रेलिंग और रिफलेक्टर लगाने की सख्त आवश्यकता पर जोर दिया है।

कुमारी सैलजा ने अपनी चिट्ठी में कहा कि भाखड़ा नहर के पास गांव सरदारेवाला में गाड़ी गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय रोका जा सकता था यदि सिंचाई विभाग ने पहले ही सुरक्षा उपायों पर ध्यान दिया होता। उन्होंने कहा कि नहरों के पुलों पर सुरक्षा दीवार और रेलिंग की कमी के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। सिरसा और फतेहाबाद जिलों से गुजरने वाली नहरों पर सुरक्षा की कमी गंभीर समस्या बन गई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि संबंधित विभाग द्वारा एक टीम बनाकर नहरों का सर्वेक्षण किया जाए, ताकि जहां-जहां सुरक्षा उपायों की कमी हो, वहां इन्हें तुरंत लागू किया जा सके। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात भी उठाई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें