हरियाणा के सोनीपत जिले के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की अनिश्चितकाल हड़ताल के बाद हड़ताल का मिला जुला असर देखने को मिला। वही ओपीडी सुचारु करवाने को लेकर प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर लोकवीर ने आपातकालीन कक्ष और ओपीडी का निरीक्षण किया। आपातकालीन कक्ष का गेट बंद होने के चलते कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए है। प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर ने स्टूडेंट के सहारे कुछ ओपीडी चलवाई वही महिला विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टर ने ओपीडी को सुचारु रखा। हड़ताल होने के कारण दूरदराज से आने वाले मरीज परेशान नजर आए। कुछ मरीज ऐसे भी नजर आए जो बिना इलाज के ही घर वापस लौट रहे है।
जिला वाइस प्रेसिडेंट विकास चहल ने बताया स्टेट बॉडी के आह्वान पर आज सभी ओपीडी को बंद किया गया है कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर काम नहीं कर रहा है। डॉक्टरों की सरकार से मांग है कि उनके लिए एक विशेषज्ञ कैडर का गठन किया जाए। गतिशील सुनिश्चित कैरियर प्रगति योजना लागू होनी चाहिए। एसएमओ की सीधी भर्ती पर तुरंत रोक लगाई जाए और पीजी के लिए बॉन्ड राशि 1 करोड़ से घटा कर 50 लाख किया जाए। यदि मांगें नहीं मानी गई तो स्टेट बॉडी के आह्वान पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
वही नागरिक अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर लोक वीर का कहना है कि हेल्थ डीजी के साथ बातचीत हुई है और उसके बाद आपातकालीन सेवाएं चालू की गई है। सरकारी डॉक्टर द्वारा ओपीडी बंद करने का ऐलान किया गया है लेकिन एन एचएम और अन्य विभाग से डॉक्टर बुलाकर ओपीडी को चालू कराया गया है।
जहां इमरजेंसी को भी चालू करवाया गया है। वही लेबर रूम की सर्विस को भी चालू रखा गया है। लाइफ सेविंग सर्विस को पूरी तरह से प्राथमिकता दी जा रही है उन्होंने यह भी कहा है कि सभी सेवाएं सुचारू रूप से चलाई जाएंगी। ऑफिसर लोक वीर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अस्पताल में आकर कभी भी इलाज करवा सकते हैं।
जिला वाइस प्रेसिडेंट विकास चहल ने बताया कि 2 दिन पहले स्ट्राइक की गई थी और यह कहा गया था कि सभी ओपीडी बंद रखी जाएगी और उसी के तहत आज अनिश्चितकाल हड़ताल को लेकर भी ऐलान था और उसी के तहत आज सभी ओपीडी बंद की गई है। लाइफ सेविंग सर्विस को कुछ डॉक्टर द्वारा चालू रखा गया है ओपीडी और ऑपरेशंस को भी चालू रखा गया है।