गैंगवार के चलते 20 से ज्यादा हत्याओं का दंष झेल रहे कारोर गांव में दिवाली के दिन हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 में से 2 आरोपीयों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। कारोर गांव के जतीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पिता कि हत्या का बदला लिया है।पुलिस के अनुसार जिस मोहित नाम के युवक कि हत्या कि गई थी उसने जतीन के पिता कि रैकी की थी।
रोहतक जिले के कारोर गांव में दिवाली के दिन हुुई गैंगवार के चलते युवक कि हत्या के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने सदर बाजार दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस दोनोें आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेगी, ताकि बाकी आरोपियों का भी पता लगाया जा सकें। मुख्य आरोंपी जतीन ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कारोर गांव के मोहित की दिवाली के दिन हत्या कर पुरानी रंजीस को फिर से हवा दे दी है। दरअसल 2008 में एक थप्पड़ से शुरु हुई कारोर गांव में गैंगवार के चलते अब तक 20 से ज्यादा हत्यांए हो चुकी है। गांव में छीप्पी ओर छाजू के बीच गैंगवार चली हुई। जिसमें दोनों पक्षों के 20 से ज्यादा लोगों कि हत्या हो चुकी है।
छिप्पी और छाजू गैंग के बीच काफी पुरानी दुश्मनी
वहीं दूसरी ओर डीएसपी राकेश मलिक का कहना है कि छिप्पी और छाजू गैंग के बीच काफी पुरानी दुश्मनी है और अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए जतिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिवाली के दिन मोहित की हत्या की थी। जिसके बाद हत्याकांड में शमिल दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राकेश मलिक ने बताया कि इस हत्याकांड में 4 युवक शामिल है, जिसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।