Panipat

Haryana में युवती की रहस्यमय मौत, फोन न उठाने पर खुला राज!

हरियाणा चंडीगढ़ पंचकुला

Haryana के पंचकूला के सेक्टर-20 पार्ट-2 में बुधवार रात को 21 वर्षीय युवती पिंकी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना उस समय सामने आई, जब परिवारवालों ने पिंकी का फोन नहीं उठाया। मृतका उत्तर प्रदेश के छपरा जिले की निवासी थी, जो हाल ही में छठ पूजा मनाने अपने माता-पिता के साथ छपरा गई थी। पूजा के बाद वह अकेले ही पंचकूला लौट आई थी, जबकि उसके माता-पिता वहीं रुके हुए थे।

सोमवार को जब परिवार वालों ने पिंकी से संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन न उठाने पर चिंता बढ़ी और मामा को उसके घर भेजा गया। मामा ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा, तो पिंकी ने फांसी लगा ली थी।

इस घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 20 थाना प्रभारी सुखबीर सिंह और जांच अधिकारी संजीव मौके पर पहुंचे और सीन ऑफ क्राइम टीम ने सबूत जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल, शुरुआती जांच में सुसाइड नोट का कोई पता नहीं चला है और मामले में परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें