murder by strangulation

PNB के सर्कल ऑफिसर की रहस्यमयी मौत! पानीपत की हार्मोनी होम्स सोसाइटी के बंद कमरे में मिला शव

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर की हार्मोनी होम्स सोसाइटी में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सर्कल ऑफिसर अजय श्रीवास्तव का शव उनके ही फ्लैट में संदिग्ध हालात में मिला। शव पूरी तरह फूल चुका था और बदबू फैलने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया।

बंद कमरे में सड़ता रहा शव, किसी को भनक तक नहीं लगी

अजय श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले थे और पानीपत में हार्मोनी होम्स सोसाइटी के फ्लैट में अकेले रहते थे। वे कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे और उनका फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। घर का दरवाजा भी बंद था, जिससे किसी को संदेह नहीं हुआ। जब फ्लैट से तेज दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उनकी मौत का खुलासा हुआ।

मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान तक मुश्किल हो रही थी। पुलिस ने शव को श्री महाकाल जनसेवा दल के फाउंडर कपिल मल्होत्रा की एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा, जहां पंचनामा भरवाकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है कि यह आत्महत्या है, हादसा या किसी साजिश का हिस्सा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें