2 year old girl died due to drowning in a bucket of water

Panipat में 2 साल की बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत, खिलौना निकालने की कर रही थी कोशिश

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक हादसे होने का मामला सामने आया है। जहां घर में खेलने के दौरान 2 साल की बच्ची की पानी की बाल्टी में गिर गई। पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान ज्योति के रुप में हुई है जो दो भाईयों की इकलौती बहन थी। जानकारी के अनुसार ज्योति का खिलौना घर के आंगन में रखी पानी की से भरी बाल्टी में गिर गया था। जिसे वह निकालने की कोशिश कर रही थी। तभी वह सिर के बल उसी में गिर गई। करीब 10 मिनट बाद परिजनों ने उसे देखा तो तुरंत बाहर निकाला। उस वक्त बच्ची की सांस चल रही थी।

आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जिन्होंने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन बच्ची को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। मान सिंह ने बताय कि वह समालखा के गांव करहंस में पानी की बड़ी टंकी के पास शिव मंदिर वाली गली में रहता है। उसके भाई रंगीला सिंह के 3 बच्चे हैं। जिनमें 2 बड़े बेटे, 8 साल व 4 साल है। सबसे छोटी बेटी ज्योति थी। रविवार की शाम घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में लगे हुए थे।

रंगीला के दोनों बेटे दुकान पर सामान लेने चले गए थे। इन्हीं के पास ज्योति भी खेल रही थी। करीब 10 मिनट बाद वे दुकान से लौटे तो उन्होंने ज्योति को पानी में मुंह के बल गिरा हुआ देखा तो चीख पुकार कर घर के सभी सदस्यों को इकट्ठा किया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वह नहीं बची। परिजनों के मुताबिक बाल्टी आधी से थोड़ी ऊपर तक भरी हुई थी। उसी में ज्योति डूब गई।

Whatsapp Channel Join