atm1 1575359508

Sonipat में युवती का ATM CARD बदल निकाले लाखों रुपये, खाते से 15 बार निकाले 10-10 हजार

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में एक युवती का एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 1 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। अकाउंट से रुपए निकलने संबंधी मैसेज भी उनको देरी से मिले। इसके बाद धोखाधड़ी का पता चला और बैंक जाकर एटीएम  को ब्लॉक करवाया।

थाना बहालगढ में दी गई शिकायत में गांव दिपालपुर की ईशिका ने बताया कि वह शनिवार को बहालगढ आईसीआईसीआई  बैक के एटीएम  से 7000 रुपए निकलवाने गई थी। वहां मौजूद 2 युवकों ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसकी उसे भनक तक नहीं लगी। इसके बाद एटीएम कार्ड से उसके अकाउंट से कुल 1 लाख 50 हजार रुपए निकाले गए। 15 बार में 10-10 हजार रुपए उसके खाते से निकाले गए हैं।

सुचना मिलने पर एटीएम कार्ड करवाया ब्लॉक

Whatsapp Channel Join

युवती ने बताया कि खाते से निकासी से जुड़े जो मैसेज बैंक द्वारा मोबाइल फोन पर भेजे जाते हैं, वे भी उनको देरी से मिले। इसके कारण उनको समय रहते आभास ही नहीं हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। बैंक के मैसेज मिलने पर वे बैंक में पहुंचे और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया। ईशिका ने बताया कि जिसने एटीएम कार्ड बदलकर उसे जो दूसरा एटीएम कार्ड दिया, वह अभी भी उनके पास है। उससे जुड़ा मोबाइल फोन नंबर भी बैंक ने बताया है। युवती ने पुलिस से अनुरोध किया कि मामले में कार्रवाई करें।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

बहालगढ़ थाना के आईओ कुलदीप सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन में लगी है। एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज व बैंक से मिली जानकारी के आधार पर ठगों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।