हरियाणा के जिला पानीपत के गांव खंडरा के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उनके गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में उनके गांव खंडरा और घर में जश्न का माहौल बना हुआ है। नीरज चोपड़ा के परिजनों ने ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी है। 88.17 मीटर भाला फेंक विश्व विजेता बने नीरज चोपड़ा के पूरे गांव में देर रात से ही खुशी का माहौल है। देर रात को नीरज चोपड़ा का लाइव मैच देखने के लिए ग्रामीण उनके घर के बाहर एकत्रित रहे।
नीरज चोपड़ा के परिजनों ने कहा कि तीन दिन से देश में चंद्रयान-3 के चांद पर लैंडिंग करने की खुशी मनाई जा रही थी। अब बेटे की सफलता ने जैवलिन थ्रो को भी चांद पर लैंड कर दिया है। देश को काफी समय में चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल का इंतजार था। आज देशवासियों की यह इच्छा भी नीरज ने पूरी कर दी है। उनकी इस सफलता के बाद मंत्रियों, विधायकों, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों सहित बधाई देने वालों का तांता लगा है।
नीरज चोपड़ा के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतते ही ग्रामीणों ने ताली और सीटी बजाकर जश्न मनाया गया। ग्रामीणों व परिवार वालों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर भी खुशी का इजहार किया। नीरज के पिता सतीश चोपड़ा और चाचा भीम चोपड़ा ने गले लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी। इसके बाद ग्रामीणों को लड्डू बांटकर नीरज की जीत का जश्न मनाया गया। नीरज के पिता सतीश चोपड़ा और चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि निज्जू देश की उम्मीदों पर खरा उतरा है। उन्हें गांव के बेटे पर गर्व है।
अरशद नदीम के लिए आइडल है नीरज चोपड़ा
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि खेल में देश कोई मायने रखता। खिलाड़ी को सिर्फ खेल की नीयत और ईमानदारी से अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। पड़ोसी देश पाकिस्तान खिलाड़ी अरशद नदीम की ओर से नीरज को बधाई देने के बात पर उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा पाक खिलाड़ी अरशद नदीम के लिए आइडल है। वह शुरू से ही नीरज को पसंद करते हैं और प्रशंसकों में से एक हैं। अरशद कई बार नीरज की प्रशंसा कर चुके हैं।
वर्ष 2024 के बाद परिणय सूत्र में बंधेंगे नीरज, हम देसी आदमी, परिवार में मैच होने वाली चाहिए लड़की
चाचा भीम चोपड़ा का कहना है कि नीरज चोपड़ा का विवाह वर्ष 2024 के बाद किया जाएगा। इस बारे में पहले भी नीरज से विचार-विमर्श किया गया था, लेकिन उन्होंने अभी शादी करने से मना कर दिया था। बेटे से पहले भी पूछा गया था कि अगर कोई लड़की पसंद है तो वह परिजनों को बता सकते हैं, ताकि लड़की के परिजनों से वह स्वयं जाकर बात कर सकें। नहीं तो परिवार की मशवरा के बाद ही नीरज का विवाह किया जाएगा। भीम चोपड़ा ने कहा कि हम देसी से आदमी है और हमें परिवार में मैच होने वाली एक लड़की जाएगी। इसके बारे में परिवार की सहमति पर ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। वहीं वर्ल्ड रैकिंग में भी उनका स्थान पहले नंबर पर ही बना रहेगा। पिछले 3 महीने से नीरज चोपड़ा पहले पायदान पर हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने भी नीरज चोपड़ा को उनकी जीत पर बधाई दी है। नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास में असफल होने के बाद दूसरे राउंड में 88.17 मीटर पर थ्रो किया। इसके बाद वह ग्रुप में सबसे ऊपर आ गए।
नीरज ने सभी उम्मीदों को पूरा किया : भीम चोपड़ा
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने मैच जीतने से पहले कहा था कि क्वालीफाइंग राउंड के थ्रो से उम्मीद है कि नीरज इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी में है। मैच जीतने पर नीरज के चाचा ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। नीरज ने सभी की उम्मीदों को पूरा किया है। उन्हें गांव खंडरा के बेटे पर गर्व है। वह नीरज को देश के लिए स्वर्ण लाने पर बधाई देते हैं। भगवान से कामना करते हैं कि नीरज ऐसे में बुलंदियों को छूता रहे।

मां को था भरोसा, गोल्ड मैडल जीतेगा बेटा
हंगरी के बुडापोस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने से पहले ही उनके गोल्ड मैडल जीतने की बात कही थी। मां सरोज देवी ने कहा था कि बेटा इस बार फिर से गोल्ड मैडल जीतेगा, उन्हें इस बात पर यकीन है। वहीं नीरज चोपड़ा भी अपने मां के इस भरोसे पर खरा उतरे और उन्हें गोल्ड मैडल जीतकर देशभर में खुशी का माहौल बना दिया। उनके मैच से पहले ही प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर शुरू हो गया था। पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि पूरे देश की दुआएं व प्रार्थना नीरज के साथ हैं। मैच को लेकर किसी तरह की बड़ी पूजा या अनुष्ठान नहीं किया है। वह भी देश का हिस्सा हैं।