सोनीपत की पुलिस लाइन में 26 जनवरी को प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे और गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराएंगे। जानकारी के मुताबिक सोनीपत में 20 स्कूलों के करीबन 1 हजार बच्चे अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और वही मौके पर पुलिस की परेड में भी सुधार करवा कर फाइनल रिहर्सल करवाई गई है।
जहां फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान काफी खामियां देखने को मिली और यहां तक की अव्यवस्थाओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पर एडीसी ने लताड़ लगाई। अलग-अलग स्कूलों के बच्चे रिहर्सल के दौरान काफी लेट पहुंचे। फाइनल रिहर्सल में भी कमियों पर कर्मचारियों को जमकर डांट फटकार लगाई गई। बाद में उन्हें सुधार करने के लिए काफी देर तक रिहर्सल कराई गई। बैंड की सुरीली धुन पर पुलिस व होमगार्ड के साथ विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर सुधार कर फाइनल रिहर्सल की है।