हरियाणा के पलवल जिले से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ट्रैक्टर मार्केट रसूलपुर रोड से एक युवक को 210 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के खिलाफ शहर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि उनकी टीम नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नेशनल हाईवे-19 स्थित रसूलपुर चौक पर मौजूद थी। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि जिला नूंह के घटवासन निवासी इरशाद नामक युवक नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है। आरोपी ट्रैक्टर मार्केट के नजदीक सैनी धर्मशाला के पास खड़ा होकर नशीला पदार्थ बेच रहा है।
मौके पर पहुंचकर आरोपी की ली तलाशी
सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। उसके पास से गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने एक प्लास्टिक की थैली में 210 ग्राम गांजा रखा हुआ था, जिसको वह बेच रहा था। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर शहर थाना में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इस नशीले पदार्थ को कहां से लेकर आता है और किसे बेचता है। उन्होंने कहा कि इसमें जिस-जिस की भी संलिप्तता मिलेगी। उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।