Case registered against former Naib Tehsildar

Narnaul : पूर्व नायब तहसीलदार पर मामला दर्ज, फर्जी कागजात के आधार पर हड़पी जमीन

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के नारनौल में बहादुरगढ़ की महिला कुसुमलता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने साल 2010 में मोहल्ला जमालपुर के मनोज यादव और मोहल्ला पुरानी सराय के विजय शर्मा से एक जमीन खरीदी थी। इस जमीन में नारनौल के पूर्व नायब तहसीलदार रतनलाल ने जालसाजी और फर्जी कागजात के आधार पर धोखाधड़ी करके उसके साथ धन की हड़प्पा की है।

शिकायत करने वाली महिला ने बताया कि उनकी खरीदी गई जमीन से पहले नगर परिषद ने एनओसी के लिए अप्लाई किया था, जो 31 मार्च 2010 को जारी की गई थी। इसके बावजूद उपरोक्त दो व्यक्तियों ने षडयंत्र रचकर झूठे दस्तावेजों के आधार पर उनकी जमीन का कब्जा किया हुआ है। इन आरोपियों ने अन्य कीमती प्रॉपर्टी पर भी धोखाधड़ी की है, जो कि 27 दिसंबर 2017 में पुरानी सराय की जमीन के लिए हुई। कुसुमलता ने बताया कि आरोपियों ने 2010 में रजिस्ट्री के लिए एनओसी का उपयोग किया और उसी एनओसी के आधार पर 2017 में उनकी जमीन का एग्जीक्यूट करवाया गया, जो कि 7 साल पुराना था।

इसके बावजूद कुसुमलता के हक में जमीन का एग्जीक्यूट 2010 में हुआ था और उसने इस प्रॉपर्टी को उसी समय खरीद लिया था। आरोपियों ने गलत एनओसी के दस्तावेजों को उपयोग करके सरकार के साथ फर्जी कागजात बनवाकर इस जमीन पर कब्जा किया है। जमीन के बारे में 1979 में कोर्ट में भी केस चल रहा था, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने तथ्यों को छुपाया। महिला ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और उम्मीद है कि न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से उसके हक की सुरक्षा होगी।

Whatsapp Channel Join