People protested against

Narnaul : खाली जगह पर अवैध तरीके से बसे बाहरी लोगों के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन कर नगर परिषद को सुनाई आपबीती

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

नारनौल में वार्ड नंबर 14, 15 और 16 के पास धोबी जोहड़ के पास खाली जगह पर अवैध तरीके से बसे हुए बाहरी लोगों के विरोध में लोगों ने आज नगर परिषद को ज्ञापन दिया। लोगों का कहना है कि इन बाहरी लोगों को यहां रहने की अनुमति देने से शहर के लोगों को परेशानी हो रही है।

जानकारी देते हुए नगर परिषद वार्ड नंबर 15 के पार्षद देवेंद्र ने बताया कि धोबी जोहड़ के पास एक बस्ती में बाहरी लोग बस गए हैं, जो राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से आए हैं। इन लोगों ने अवैध तरीके से यहां ठिकाना बना लिया है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। उनके मुताबिक इन बस्ती में बसे लोगों के आने के बाद चोरी-लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं और यहां के नवयुवकों में नशे की लत फैलने का खतरा बढ़ गया है। इन लोगों का रात में हुड़दंग करना और गुंडागर्दी की घटनाओं का भी आरोप है। देवेंद्र ने कहा कि यह जमीन नगर परिषद की है और यहां के लोगों के खिलाफ अवैध रूप से रहने की शिकायत कई बार की गई है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसी के चलते लोग परेशान हैं।

इस मुद्दे पर लोगों ने नगर परिषद में ज्ञापन देकर अपनी मांगें रखीं। प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी मांगों को जिला अधिकारी को भी सौंपा। इस प्रकार यह समस्या नगर में उठी हुई है और लोग चाहते हैं कि इस पर जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।

Whatsapp Channel Join