Thieves looted Sub Inspector's house

Narnaul : चोरों ने सब इंस्पेक्टर के घर किया हाथ साफ, सोने चांदी के गहने और मुर्तियों चुराकर फरार

महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के नारनौल में चोरों ने पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के घर में ही हाथ साफ कर लिया। चोर पुलिस वाले के घर से करीब एक लाख रुपए कैश के अलावा सोने चांदी के जेवरात और मूर्तियों व अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए। एसपी ऑफिस में कार्यरत हेड क्लर्क के घर हुई चोरी से पुलिस विभाग में हड़कंप है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नारनौल के गांव नंगल नूनिया का रहने वाला सब इंस्पेक्टर लेखराम फिलहाल शहर के मोहल्ला दया नगर में मकान बनाकर रह रहा है। वह एसपी ऑफिस में हेड क्लर्क है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि वह दया नगर में बने अपने मकान का ताला लगाकर अपने बच्चों के साथ गांव नंगल नूनिया गया हुआ था। गत दिवस वह दया नगर में अपने मकान पर आया तो देखा कि अंदर के सभी ताले टूटे हुए थे। वहीं कमरों के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने चेक किया तो पाया कि उसके घर से 99 हजार रुपए नकद गायब मिले। इसके अलावा कुछ चांदी का सामान, 20 चांदी के सिक्के, चांदी के पाजेब, चांदी की मूर्तियां भी गायब मिली। वही बच्चों के पहनने के कपड़े भी उसे गायब मिले। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।