Umesh Aggarwal becomes OSD of Chhattisgarh CM

Narnaul : उमेश अग्रवाल बने छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के OSD, निजी सचिव के तौर पर पहले कर चुके काम

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ राजनीति हरियाणा

नारनौल के छापडा सलीमपुर गांव के लाला हरद्वारी लाल के पोते उमेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ओएसडी नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से उनके परिवार और इलाके में बड़ी खुशी है।

जानकारी अनुसार उमेश के चचेरे भाई हेमंत गोयल ने बताया कि उन्होंने रायपुर में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, फिर दिल्ली गए और वहां से एलएलबी की पढ़ाई की। उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत की। उन्होंने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री विष्णु देव साय के निजी सचिव के तौर पर काम किया और फिर दूसरे कार्यकाल में रेणुका सरौता के निजी सचिव रहे। वे अभी भी नारनौल में रहते हैं और उनका परिवार वहीं है। उमेश बहुत ही सरल और सच्चे दिल के व्यक्ति हैं। उनके पिता भी बीजेपी नेता रहे हैं और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़ाने में अपना योगदान दिया।

जब परिवार वालो को OSD बनने की खबर मिली, तो हनुमान प्रसाद, विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुरेंद्र गोयल, दुर्गादत्त गोयल, राकेश बंसल, नीरज मित्तल, हेमंत गोयल, पंकज, नवीन, हिमांशु, धीरज जैसे लोगों ने मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

Whatsapp Channel Join