Youth murdered and burnt

Narnaul : युवक की हत्या कर जलाया, ग्रामीणों को खेत में मिला अर्धजला शव, सरपंच को दी जानकारी

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के नारनौल में एक युवक की हत्या कर उसके शव को आग लगाकर जलाने का मामला सामने आया है। जिसमें मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।

बता दें कि महेंद्रगढ़ के अंतिम गांव गोद में सुबह किसानों को खेतों में काम करते हुए एक अर्धजला हुआ शव मिला। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी सरपंच हरिओम को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेते ही उसकी पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की।

शव की पहचान गोद गांव के 40 वर्षीय राजेश के रूप में हुई। राजेश अविवाहित था और सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद से लापता था। शव राजेश के खेत में पाया गया, जहां आस-पास आग नहीं लगी थी। घटना के पीछे की जानकारी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या हुई और उसके शव को जलाकर फेंक दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Whatsapp Channel Join