हरियाणा में सोनीपत के गांव बारोटा में सफियाबाद रोड पर अवैध रूप से चल रहे दा रॉयल किंग कैफे एंड रेस्टोरेंट पर सोनीपत क्राइम यूनिट की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर अवैध रूप से शराब पिलाने का काम किया जा रहा था। टीम ने हरकत में आकर मौके पर ही रेस्टोरेंट के संचालक और कारिंदों को हिरासत में लिया। टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ करेगी।
पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम को बुलाकर वहां मिली शराब की गिनती शुरू करा दी है। वहीं अन्य नशे को लेकर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। टीम डॉग स्क्वायड के माध्यम से अन्य नशे के बारे में पता लगाएगी। एसीपी क्राइम राहुल देव ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बारोटा से सफियाबाद रोड पर दा रॉयल किंग कैफे एंड रेस्टोरेंट खोला गया है। वहां बिना अनुमति के शराब पिलाई जाती है। उनके पास शराब रखने और पिलाने का कोई लाइसेंस नहीं है। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मार कार्रवाई की है। मौके पर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाने का काम किया जा रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट के संचालक और कारिंदों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस टीम ने शराब को जब्त कर लिया है।
अन्य नशे को लेकर बुलाई गई डॉग स्क्वायड
एसीपी ने बताया कि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को बुलाया गया। जिनके सामने अवैध शराब की गिनती कराई जा रही है। कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत की टीम को भी बुलाया गया है साथ ही अन्य तरह का नशा होने की आशंका के चलते डॉग स्क्वायड बुलाया गया है। उनके आने के बाद यहां की बारीकी से जांच कराई जाएगी। डॉग स्क्वायड अन्य नशे के बारे में पता लगाएगी।
नशे की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने चलाया नशा विरोधी अभियान
सोनीपत में नशे की कमर तोड़ने को लेकर सोनीपत पुलिस ने नशा विरोधी अभियान चलाया है। एसीपी राहुल देव ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कई शिक्षण संस्थान हैं। जिसके चलते सूचना मिलते ही टीम बनाकर यहां छापा मारा गया। किसी को भी अवैध रूप से नशे का कोई कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही उनके बारे में जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। वह भी अभियान में पुलिस का साथ दें, ताकि पूर्ण रूप से नशा विरोधी अभियान को सफल बनाया जा सके।