Screenshot 517

National और International स्तर पर खेलने वाले Khiladi बने बदमाश, 5 pistols एक देसी कट्टा, एक Rifle और करीब एक दर्जन जिंदा कारतूस हुआ बरामद

फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से क्राइम ब्रांच की टीम ने चार ऐसे आरोपियों गिरफ्तार किया है जिन्होंने बीते जुलाई के महीने में 307 की वारदात को अंजाम दिया था। यह चारों आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं जिनमें से तीन आरोपी मुजेड़ी और एक आरोपी नीमका गांव का रहने वाला हैl मुजेड़ी के तीनों आरोपियों में से दो आरोपी नेशनल और इंटरनेशनल ताइक्वांडो और किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी रह चुके हैं।।

वही जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम हेमेंद्र मीणा ने बताया कि बीते जुलाई के महीने में इन चारों आरोपियों ने बल्लभगढ़ थाना शहर के अंतर्गत एक 307 की वारदात को अंजाम दिया थाl यह चारों आरोपी एक गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने 5 पिस्टल एक देसी कट्टा एक राइफल और करीब एक दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पहले भी है कई मुकद्दमे दर्ज

वही डीसीपी ने यह भी बताया कि इन चारों आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है जिनके चलते इनमें से कई आरोपियों पर इनाम भी रखा गया था। फिलहाल पुलिस द्वारा इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और ज्यादा जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है,। वहीं डीसीपी ने यह भी बताया कि इस गिरोह के कुछ और भी सदस्य हो सकते हैं जिन पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है साथ हथियार लाने और ले जाने के मामले पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है कि आखिर इन आरोपियों तक हथियार कैसे पहुंचे या फिर यह हथियार कहां से लाते थे।।