National labs will open in government hospitals of 4 districts in Haryana

Haryana के इन 4 जिलों के सरकारी अस्पतालों में खुलेंगी नेशनल लैब, एक ही छत के नीचे होंगे सारे टेस्ट

गुरुग्राम नूंह पलवल फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के सरकारी असप्तालों लैब में सभी टेस्ट एक ही जगह किए जाएगें। हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, और नूंह जिलों में सरकारी अस्पतालों के लैब में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के टेस्ट, जिसमें कैंसर जैसे भी टेस्ट शामिल होंगे। गुरुग्राम में लैब की शुरुआत हो चुकी है, और इसके बाद फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भी लैब का कार्य शुरू हो गया है। यह लैब सातों दिन 24 घंटे खुली रहेगी।

इस खबर को फरीदाबाद पहुंचने पर सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि इन चारों जिलों की लैब को उन्नत करके उन्हें नेशनल स्तर का बनाया जाएगा, जिसे डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी कहा जाएगा। सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि सभी टेस्ट इस लैब में होंगे और सरकार मशीनरी प्रदान करेगी और स्टाफ को उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस लैब में काम करने वाले तकनीशियन्स को पहले नेशनल स्तर की ट्रेनिंग मिलेगी। सभी प्राइमरी और कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों से लिए गए सैंपल्स की जाँच भी इसी लैब में होगी, जिससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

सीएमओ वीरेंद्र यादव को सरकार ने इन 4 जिलों की सुपरविजन का कार्य सौंपा है, और इसके बाद उन्होंने लैब की अपग्रेडेशन के लिए कदम उठाये हैं। गुरुग्राम के बाद, उन्होंने फरीदाबाद में भी इस लैब के काम के बारे में अधिकारियों से मीटिंग करके फीडबैक लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *