तीज महोत्सव मनाकर घर लौट रही थी राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौत

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में तीज महोत्सव में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रही राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित हुडा ग्राउंड में शनिवार को सरकार की तरफ से राज्यस्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ी अपने ताऊ के साथ शामिल होने आई थी। खिलाड़ी की पहचान पानीपत के काबड़ी निवासी अंजली के रूप में हुई है।

राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अंजली अपने ताऊ के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर बाइक से काबड़ी स्थित अपने घर लौट रही थी। जब ताऊ और बेटी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक अंजली को कुचलकर काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जब ट्रक चालक को हादसे का पता लगा, तो वह ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। हादसे में ताइक्वांडो खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि अंजली इसी सप्ताह राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लाई थी। वहीं पुलिस ने मृतक अंजली के शव को पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। रविववार को शव का पोर्स्टमार्टम करवाया जाएगा।

Whatsapp Channel Join