Add a heading 13

शहीदी दिवस पर ऐतिहासिक रक्तदान: 242 रक्तदाताओं ने किया योगदान, वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ा कदम!

हरियाणा

शहीदी दिवस पर 18वां रक्तदान महाशिविर – पानीपत के किडनी हॉस्पिटल में आयोजित।
वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास – 15-30 मार्च तक देशभर में 2400 शिविर, डेढ़ लाख यूनिट रक्त संकलन लक्ष्य।
242 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान – शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, मेयर कोमल सैनी समेत कई गणमान्य उपस्थित।


Blood Donation Camp: शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 95वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में हैल्पेज ऑर्फन्स द्वारा 18वें रक्तदान महाशिविर का आयोजन रविवार को किडनी हॉस्पिटल, पानीपत में किया गया। इस महाशिविर का उद्देश्य एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना था, जिसमें पूरे भारत में 15 से 30 मार्च तक करीब 2400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

WhatsApp Image 2025 03 24 at 17.14.28

इस रक्तदान शिविर में 242 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिससे हैल्पेज ऑर्फन्स, किडनी हॉस्पिटल, मनन सिंगल, गगन दीप सिंह, दीप्ति जैन और अर्जुन काठपाल ने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए क्वालीफाई कर लिया

Whatsapp Channel Join

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इनके साथ पानीपत नगर निगम की मेयर कोमल सैनी, कुरुक्षेत्र से सिविल जज सरवपरीत कौर, भाजपा नेता संजय अग्रवाल और राजीव जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 03 24 at 17.14.29 1

कार्यक्रम में हैल्पेज ऑर्फन्स के संस्थापक मनन सिंगलकिडनी हॉस्पिटल से डॉ. भूपेंदर कादयान ने बताया कि यह शिविर समाज सेवा और रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत देशभर में लाखों लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाएगा

WhatsApp Image 2025 03 24 at 17.14.29

इस रक्तदान शिविर में हैल्पेज ऑर्फन्स टीम से गगन दीप सिंह, अर्जुन काठपाल, डॉ. दीप्ति जैन, विवेक सचदेवा, जतिन वर्मा, नीतू जैन, युवराज चुघ, स्वाति गोयल, राघव चावला, नवनीत कौर, कुंजल प्रतिष्ठा, दीपक छाबरा, सनव गांधी, नव्या गर्ग, वर्तिका जैन, वरुण राज तथा किडनी हॉस्पिटल टीम से डॉ. भूपेंदर कादयान, डॉ. मनीषा मान कादयान और डॉ. शंकर तायल उपस्थित रहे।

इस ऐतिहासिक रक्तदान महाशिविर ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे रक्तदान के प्रति जागरूकता को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।