CET recruitment case

Haryana में CET भर्ती मामला : भंडारे का सामान लेकर Rohtak पहुंचे युवा, Naveen Jaihind बोलें भर्ती रोको गैंग का किया जाए एनकाउंटर

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा में सीईटी ग्रुप 56-57 के तहत अटकी भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवाओं में रोष बढ़ता जा रहा है। सालों से नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे युवा रविवार को भंडारे के लिए खाद्य सामग्री लेकर जिला रोहतक के सेक्टर-6 में जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के पास पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने नवीन जयहिंद के साथ भर्ती प्रक्रिया को लेकर रोष जताया। उन्होंने कहा कि अगर आचार संहिता लगने से पहले युवाओं को नौकरी नहीं दी गई तो बड़े स्तर पर सरकार का विरोध किया जाएगा।

गौरतलब है कि सीईटी की परीक्षा के बाद भी भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है। युवा वर्ग सालों से नौकरी के इंतजार में दर-दर भटकने को मजबूर है। ऐसे में नवीन जयहिंद युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा करने की मांग की थी। साथ ही युवाओं को नौकरी मिलने पर भंडारा लगाने का आश्वासन दिया था। उस दौरान मुख्यमंत्री ने नवीन जयहिंद को भी जल्द युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन अब तक युवा वर्ग नौकरी से वंचित है। ऐसे में उनके सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। युवाओं का मानना है कि आचार संहिता लगने के बाद उन्हें नौकरी मिलना तो दूर, वह आश्वासन से भी वंचित हो जाएंगे।

रोहतक 12

युवाओं का कहना है कि वह पहले परीक्षा को लेकर कई वर्षों से तैयारी कर रहे थे, वहीं अब सरकार भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कर रही है। कोर्ट केस के चलते भर्ती प्रक्रिया को लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सीईटी पास युवाओं को नौकरी देने का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन फिर भी भर्ती प्रक्रिया को सिरे नहीं चढ़ाया जा रहा है। ऐसे में युवा न तो पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही उन्हें कोई काम मिल रहा है। उन्हें सरकारी नौकरी मिलना तो दूर, प्राइवेट नौकरी का भी विकल्प नहीं दिख रहा है। जिसके कारण युवा वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आचार संहिता लगने से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरा किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

रोहतक 13

वहीं सीईटी के तहत निकाले गए पदों पर भर्ती करवाने को लेकर युवा वर्ग रविवार को रोहतक में जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के पास पहुंचे और भंडारे का सामान लेकर रोष जताया। इस दौरान नवीन जयहिंद ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपने वादे अनुसार युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए अटकी हुई भर्ती प्रक्रिया को पूरा करे। युवा वर्ग नौकरी को लेकर परेशान है। युवाओं का विवाह भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार खुद भर्ती रोको गैंग का जिक्र करती है। सरकार के पास सभी ताकतें भी होती हैं। ऐसे में भर्ती रोको गैंग का एनकाउंटर किया जाए। उन्होंने ऐलान किया कि अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल 50 हजार युवाओं को जल्द नौकरी देंगे तो भंडारा लगाया जाएगा।

रोहतक 14