➤हिसार के पोल्ट्री फार्म में नेपाल मूल के पति ने पत्नी की हत्या की
➤आरोपी मोहन बेटी के साथ फरार, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
➤घरेलू कलह और शराब की लत को हत्या का कारण बताया जा रहा
हिसार जिले के जगाण गांव में मंगलवार को एक गंभीर वारदात सामने आई, जब पोल्ट्री फार्म पर रहने वाले नेपाल मूल निवासी मोहन ने अपनी पत्नी माया देवी (उम्र 35-40 वर्ष) की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अग्रोहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, मोहन और माया देवी 24 अगस्त से पोल्ट्री फार्म में काम करने आए थे। मोहन अक्सर शराब पीता था और घरेलू विवाद के चलते पत्नी के साथ मारपीट करता था। मंगलवार सुबह पोल्ट्री मालिक जयवीर ने देखा कि मोहन अपनी पत्नी को कमरे में ले जा रहा है। जब मालिक ने इस बारे में मोहन से पूछा तो उसने कहा कि पत्नी की तबियत खराब है। इसके बाद मोहन ने दवा लेने का बहाना बनाकर पैसे लेकर बाइक पर वहां से चले गया और काफी देर तक वापस नहीं आया।
थोड़ी देर बाद कमरे में जाने पर माया देवी के सिर में गंभीर चोटें पाई गईं और उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया।
अग्रोहा थाना पुलिस की टीम आरोपी मोहन की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और सभी साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या में कोई अन्य व्यक्ति शामिल तो नहीं था।