1200 675 19837695 thumbnail 16x9 boxing academy in panipat shivaji stadium

Panipat में खुली नई Boxing Academy, 150 खिलाड़ी कर रहे सुबह-शाम Practice

Sports पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

देश में जब- जब खिलाड़ियों की बात की जाती है, तो हरियाणा के खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आता है। यह नाम ऐसे ही नहीं बल्कि कड़ी मेहनत की देन है। खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ हरियाणा सरकार भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करती है, जिससे नए-नए खिलाड़ी रोजाना उभर कर सामने आ रहे हैं।

हरियाणा के खिलाड़ियों का लगातार अच्छा प्रदर्शन देखते हुए खिलाड़ियों के लिए नई-नई अकादमी और सेंटर खोले जा रहे हैं। हाल ही में हरियाणा में तीन बॉक्सिंग एकेडमी हरियाणा सरकार द्वारा दी गई है। जिनमें से एक भिवानी जिले को दी गई है। दूसरी पानीपत और तीसरी मेवात को मिली है।

बॉक्सिंग में पानीपत है दूसरे स्थान पर

हरियाणा में पानीपत जिले का बॉक्सिंग में इस समय दूसरा स्थान है। सबसे ज्यादा खिलाड़ी भिवानी के बाद पानीपत में जिले में है। इस समय पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में बने बॉक्सिंग केंद्र में लगभग 150 खिलाड़ी सुबह-शाम प्रैक्टिस करते हैं।

इस बॉक्सिंग सेंटर से 7 इंटरनेशनल खिलाड़ी और 15 नेशनल खिलाड़ी और लगभग 50 राज्य स्तरीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्व विख्यात खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी पानीपत के इसी शिवाजी स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करते थे, जिन्होंने आज दुनिया में देश का नाम रोशन किया है।

पानीपत के ये खिलाड़ी कर चुके नाम रोशन

इसी शिवाजी स्टेडियम में बॉक्सिंग सेंटर को चला रहे बॉक्सिंग के कोच सुनील बताते हैं कि इस केंद्र से कई इंटरनेशनल खिलाड़ी निकल चुके हैं। इस सेंटर से निकली यक्षिका और गौरव सैनी दो बार एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके। इसके अलावा इस बॉक्सिंग सेंटर से विंका वर्ल्ड चैम्पियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट मिलन देशवाल इंटरनेशनल बॉक्सर का खिताब हासिल कर चुके हैं।

कोच सुनील ने बताया कि इस बॉक्सिंग सेंटर में सरकार द्वारा हर प्रकार की सुविधा में मुहैया करवाई गई है। जिसके कारण बच्चे हर सुविधा का भरपूर फायदा उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हैं। तभी एक के बाद एक मेडल प्रदेश की झोली में डालते हैं। अब शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा इस बॉक्सिंग सेंटर में 12 लाख के बजट से सभी सुविधाओं से लैस एक रिंग बनवाया जाएगा।