Haryana, elderly people will get 3 thousand pension

Haryana में नए साल पर सरकार की तरफ से नया तोहफा, बुजुर्गों को मिलेगी 3 हजार पेंशन

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में नए साल में लोगों को कई तोहफे मिलने वाले है। सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन में राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक तक बढ़ाया और अब 1 जनवरी 2024 से 3 हजार रुपये मासिक पेंशन कर दी जाएगी। साथ ही हरियाणा सरकार ने पेंशन की पात्रता में बदलाव कर 2 लाख रुपये की आय सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया है। ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भी सरकार ने दो ट्रेनों का शुभारंभ किया है। हालांकि इन ट्रेनों का स्टॉपेज अभी अंबाला में ही होगा। इनमे से पहली ट्रेन 4 जनवरी 2024 से और दूसरी 6 जनवरी से शुरु होगी।

हरियाणा सरकार नए साल में एक नया पोर्टल लेकर आ रही है जिसका नाम पोर्टल गुरु रखा गया है। नए पोर्टल को लेकर विपक्षी नेता लगातार हमला कर रहे है। ‘पोर्टल गुरु’ की सबसे बड़ी खूबी ये होगी कि इसमे सभी विभागों और बोर्ड-निगमों की विभिन्न नागरिक सेवाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़े सभी 246 पोर्टल इसमें शामिल होंगे। इस पोर्टल की शुरुआत जनवरी में ही सीएम के हाथों से होगी।

दो वंदे भारत ट्रेनों का हो चुका शुभारंभ

Whatsapp Channel Join

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या धाम से हरियाणा आने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ कर चुके है। पहले वंदे भारत ट्रेन संख्या 22488 सुबह साढ़े 8 बजे अमृतसर से चलकर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर पुरानी दिल्ली स्टेशन से चल कर अमृतसर के लिए चलेगी।

इसलिए रखा गया इस पोर्टल नाम ‘गुरु पोर्टल’

‘गुरु पोर्टल’ को गुरु नाम इसलिए भी दिया गया है क्योंकि इसमें सभी विभागों के पोर्टल  को शामिल किया गया है। गुरु पोर्टल पर क्लिक करते ही सारे पोर्टल डिस्पले पर आ जाएंगे। इससे लोगों को यह आसानी होगी कि वे जिस भी विभाग से , उसी विभाग के पोर्टल को यहां से खोल सकेंगे। इस तरह की शुरुआत करने वाला हरियाणा, देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। हालांकि इसको लेकर भी नेता सरकार को घेरने की तैयारी कर रहें है।