दिल् ली आने जाने वालों को राहत

Kundli Singhu Border: दिल्‍ली आने जाने वालों को राहत, सभी लेन होंगी सुचारू

हरियाणा


● कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर हाईवे की सभी लाइनों को खोलने की प्रक्रिया शुरू
● NH-44 पर यातायात बहाल होने से यात्रियों और व्यापारियों को मिलेगी राहत


Kundli Singhu Border: सोनीपत के कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर एनएच-44 की दो लेनें पिछले एक साल से अधिक समय से बंद थीं, जिससे दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब दिल्ली पुलिस ने हाईवे को पूरी तरह से खोलने का निर्णय लिया है और बैरिकेड्स को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी 2024 को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया था। उस दौरान NH-44 पर दोनों फ्लाईओवरों को सीमेंट की दीवार, लोहे के बैरिकेड, कंटीले तार और कंटेनरों से बंद कर दिया गया था।

Whatsapp Channel Join

हालांकि, जब स्थिति सामान्य हुई तो 26 फरवरी को सर्विस रोड और फिर 13 मार्च को दोनों सर्विस लाइनों को खोल दिया गया था। लेकिन मुख्य हाईवे की दो लेनें अब तक बंद थीं, जिसके चलते वहां हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस समस्या को देखते हुए व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों ने कई बार प्रशासन से बॉर्डर को पूरी तरह खोलने की मांग की थी।

अब पुलिस और प्रशासन ने फ्लाईओवर से अवरोधकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुलडोजर की मदद से करीब 1 किलोमीटर तक फैले सीमेंट बैरिकेड्स को हटाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों में हाईवे को पूरी तरह खोल दिया जाएगा, जिससे दिल्ली जाने-आने वाले वाहनों को सुचारू रूप से रास्ता मिलेगा।

सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था, जिसके बाद प्रशासन ने बॉर्डर खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी। हाईवे खुलने से यात्रियों और व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।