Nohar feeder canal broken

Sirsa में नोहर फीडर नहर टूटी, करीब 100 फुट लंबाई का कटा हिस्सा

बड़ी ख़बर सिरसा हरियाणा

सिरसा जिले के गांव दड़बा कलां और माखोसरानी के पास नोहर फीडर नहर में सोमवार सुबह 7 बजे नहर टूट गई। नहर के टूटने से लगभग 100 फुट लंबाई का हिस्सा कट गया। सिंचाई विभाग के अधिकारी तुरंत ही नहर बंद करवा दिया और मौके पर पहुंचे।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर नहर को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। इस घटना से किसानों की बिजाई हुई गेहूं की फसल को बहुत नुकसान हुआ है। उन्हें अब फसलों में पानी भराने में मुश्किल हो रही है। इससे उन्हें आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ रही है। समय भी कम हो रहा है, क्योंकि गेहूं की बिजाई का समय बीत रहा है।

सीजन में नहरें बार-बार टूट रही

Whatsapp Channel Join

सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से बहुत परेशानी हो रही है। इस सीजन में नहरें बार-बार टूट रही हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सिंचाई विभाग के एसडीओ हरदीप सिंह ने बताया कि नहर का करीब 7 बजे टूटने की घटना हुई। जल्दी से उन्होंने टूटे हिस्से को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।