weather 12 9

हरियाणा के नामी बदमाश रोहित उर्फ कालिया को घर में घुसके मारी गोली

हरियाणा रेवाड़ी

➤रेवाड़ी में रोहित उर्फ कालिया पर घर में घुसकर फायरिंग
➤स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने चार राउंड फायर किए, कमर में लगी गोली
➤फिरौती और आपराधिक मामलों में रहा आरोपी, हाल ही में पैरोल पर बाहर

हरियाणा के रेवाड़ी में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब कुख्यात बदमाश रोहित उर्फ कालिया को घर में घुसकर गोली मार दी गई। जानकारी के मुताबिक, स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने उसके घर पहुंचकर चार राउंड फायर किए। गोली लगने से कालिया घायल हो गया। उसे बचने की कोशिश के दौरान एक गोली कमर में लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल कालिया को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें अस्पताल पहुंचीं। फिलहाल फायरिंग करने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इलाके में नाकेबंदी कर जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

रोहित उर्फ कालिया का नाम पहले भी आपराधिक गतिविधियों में रहा है। वह रेवाड़ी के भजन का बाग इलाके का रहने वाला है और पिछले करीब 12 साल से हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वह अपनी मां के साथ घर में रह रहा था। तीन महीने पहले ही वह पैरोल पर बाहर आया था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, फरवरी माह में पैरोल पर बाहर आने के बाद कालिया ने फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं। 19 फरवरी को उसने सज्जन नामक एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में पहुंचकर रिवॉल्वर दिखाते हुए 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अगले दिन यानी 20 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान पुलिस ने उसका सिर मुंडवाकर और स्कर्ट पहनाकर बाजार में परेड करवाई थी।

फिलहाल पुलिस इस वारदात के पीछे की वजह तलाश रही है। प्रारंभिक आशंका है कि पुराने विवाद या आपराधिक दुश्मनी के चलते यह हमला किया गया हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।