हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक प्रैस वार्ता के दौरान वर्ष 2023 के कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। हिम्मत सिंह ने बताया कि उन्होंने 8 जून को पदभार संभाला और केवल 57 कार्य दिवसों में 36,000 युवाओं का रिकमेंडेशन किया। पूरे साल में 56,830 युवाओं का रिकमेंडेशन और 88,000 युवाओं का पीएमटी (प्रारंभिक परीक्षा) करवाया गया। इसके अलावा, 56 दिनों में 28 परीक्षाएं ली गईं और 24,000 अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित किए गए।
हिम्मत सिंह ने कहा कि अगले साल से भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को स्पष्ट समय सीमा मिल सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने लोगों की शिकायतों का समाधान करते हुए ग्रिवेंस के मामलों की संख्या में कमी की है। जल्द ही एक नया ग्रिवेंस पोर्टल भी लांच किया जाएगा और समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि नागरिकों को कोर्ट जाने की आवश्यकता न पड़े।
नए CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था आयोग करने जा रहा है। उदाहरण के लिए यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है तो वह CET के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट को अपडेट करना होगा। रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कल शाम को मैंने बच्चों से प्रश्न मांगे थे, जिसमें से 4000 युवाओं ने सवाल पूछा।
नए CET पर भी जल्द फैसला
उन्होंने बताया कि अधिकांश सवाल नए CET को लेकर ही थे। चेयरमैन ने बताया कि कैबिनेट से ये संशोधित पॉलिसी पास हो चुकी है, जल्द ही आयोग के पास आएगा। हिम्मत सिंह ने बताया, हम नए सीईटी को लेकर कोई डेट तो नहीं बता पाएंगे, लेकिन जल्द ही हम इस पर काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट भी जल्द ही आयोग जारी करेगा। संभावना है कि जनवरी में ही इसको पब्लिश कर दिया जाएगा। जनवरी में टीजीटी की भी वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी। विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नायब सैनी ने 31 दिसंबर तक सीईटी कराने की घोषणा की थी।
Group C और D में सबसे ज्यादा सिलेक्शन रेट वाले गांव
सतनाली महेंद्रगढ़
पाई कैथल
चांग भिवानी
भूना फतेहाबाद
दूबलधन झज्जर
गोरखपुर फतेहाबाद
पाबड़ा हिसार
बरवाला हिसार
दानौदा कलां जींद
डीघ कैथल
धनाना भिवानी
दिनौद भिवानी