CM Manohar announced

Haryana में अब PPP की गलतियों को 30 Days में किया जाएगा ठीक, CM Manohar ने की घोषणा, विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन उठा Question

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा में यदि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत किसी की कोई गलती है, तो उसका समाधान 30 दिन में किया जाएगा बुधवार को विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्न कल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा की।

दरअसल जननायक जनता पार्टी के शाहाबाद से विधायक रामकरण काला ने परिवार पहचान पत्र के चलते लोगों को आ रही दिक्कतों के संबंध में सवाल पूछा था। इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के पास जो शिकायत के परिवार पहचान पत्र संबंधी आती है, उनके समाधान पर काम करते हैं। ज्यादातर शिकायतें नाम, योग्यता और डोमिसाइल से जुड़ी हुई है। कुछ ऐसी भी शिकायत से आई है, जब लड़की शादी के बाद अपना नाम बदल लेती है और नया आधार कार्ड भी बनवाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए सरकार ने अब इसको जन्म, मृत्यु और शादी रजिस्ट्रेशन से भी जोड़ दिया है। लोगों की समस्याओं के समाधान की सरकार कोई निश्चित समय नहीं बता सकती है, क्योंकि यह लगातार चलने वाली एक प्रक्रिया, लेकिन जो भी शिकायत दर्ज की जाएगी उसका समाधान 30 दिन में कर दिया जाएगा।

15 12 2023 haryana assembly 23605146

गड़बड़ी के चलते बच्चों को कैसे मिलेंगे दाखिलें

Whatsapp Channel Join

इस पर को जननायक जनता पार्टी विधायक रामकरण काल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी के चलते गरीब बच्चों के परिवारों को स्कूलों में दाखिले कैसे मिलेंगे। उनके स्कॉलरशिप रुकी हुई है। इसको लेकर जनता को कोई राहत मिलनी चाहि।ए सरकार को तुरंत इनका समाधान करना होगा।

18 12 2023 cm manohar lal 23608001 211255231

योजना से फर्जी पेंशन के पकड़ में आए मामले

इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना में गड़बड़ी की तुरंत शिकायत करें। 30 दिन में समाधान होगा। आज परिवार पहचान पत्र योजना की पूरे देश में चर्चा है और जनता भी अब इसे स्वीकार करने लगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समाज में सरकारी योजनाओं को लेकर लोग अक्सर तथ्य छुपाते हैं। इस योजना को शुरू करने के बाद फर्जी पेंशन जैसे कई मामले पकड़ में आए हैं।

Manohar Lal Khattar

Screenshot 2272