हरियाणा में यदि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत किसी की कोई गलती है, तो उसका समाधान 30 दिन में किया जाएगा बुधवार को विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्न कल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा की।
दरअसल जननायक जनता पार्टी के शाहाबाद से विधायक रामकरण काला ने परिवार पहचान पत्र के चलते लोगों को आ रही दिक्कतों के संबंध में सवाल पूछा था। इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के पास जो शिकायत के परिवार पहचान पत्र संबंधी आती है, उनके समाधान पर काम करते हैं। ज्यादातर शिकायतें नाम, योग्यता और डोमिसाइल से जुड़ी हुई है। कुछ ऐसी भी शिकायत से आई है, जब लड़की शादी के बाद अपना नाम बदल लेती है और नया आधार कार्ड भी बनवाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए सरकार ने अब इसको जन्म, मृत्यु और शादी रजिस्ट्रेशन से भी जोड़ दिया है। लोगों की समस्याओं के समाधान की सरकार कोई निश्चित समय नहीं बता सकती है, क्योंकि यह लगातार चलने वाली एक प्रक्रिया, लेकिन जो भी शिकायत दर्ज की जाएगी उसका समाधान 30 दिन में कर दिया जाएगा।

गड़बड़ी के चलते बच्चों को कैसे मिलेंगे दाखिलें
इस पर को जननायक जनता पार्टी विधायक रामकरण काल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी के चलते गरीब बच्चों के परिवारों को स्कूलों में दाखिले कैसे मिलेंगे। उनके स्कॉलरशिप रुकी हुई है। इसको लेकर जनता को कोई राहत मिलनी चाहि।ए सरकार को तुरंत इनका समाधान करना होगा।

योजना से फर्जी पेंशन के पकड़ में आए मामले
इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना में गड़बड़ी की तुरंत शिकायत करें। 30 दिन में समाधान होगा। आज परिवार पहचान पत्र योजना की पूरे देश में चर्चा है और जनता भी अब इसे स्वीकार करने लगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समाज में सरकारी योजनाओं को लेकर लोग अक्सर तथ्य छुपाते हैं। इस योजना को शुरू करने के बाद फर्जी पेंशन जैसे कई मामले पकड़ में आए हैं।

