CM Flying raids

Nuh : जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में CM Flying ने मारा छापा, अधिकारी-कर्मचारी मिले गैर हाजिर, रिपोर्ट भेजी सीएम कार्यालय

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के नूंह जिले के जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को निरीक्षण किया, इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अचानक गैर-हाजिर मिले। जिससे दूसरे विभाग में भी हलचल मच गई। मुख्यमंत्री ने उड़नदस्ता रेवाड़ी से एएसआई सचिन कुमार और नूंह तहसीलदार तरुण प्रकाश को एक संयुक्त टीम बनाकर नियुक्त किया, उन्हें जनस्वास्थ्य विभाग के नूंह के दो अलग-अलग कार्यालयों की जांच करने का काम दिया।

निरीक्षण के दौरान एक्सईएन कार्यालय में सहायक बद्दल सैनी सुबह 9:10 बजे पहुंचे। उन्होंने साथ में कुछ अन्य कर्मचारियों को भी जोड़ लिया। 9:30 बजे तक कार्यालय में कार्यरत अधिकारी जैसे एक्सईएन प्रदीप कुमार, एसडीसी मोहम्मद इमरान, क्लर्क संजय कुमार, अमन, अनुरेखक गिरिराज, चपरासी सतपाल, डीएओ गैरहाजिर थे।

download 64

वहीं एसडीओ कार्यालय सब डिवीजन-2 से एसडीओ आबिद हुसैन, जेई परवेज, जेई अशोक, एसडीसी चेतन शर्मा, एचकेआरएन मनजीत, एचकेआरएन चरण सिंह, एचकेआरएन दीपिका शर्मा भी गैरहाजिर थे। एएसआई सचिन कुमार ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के इन गैर-हाजिर अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट सीएम कार्यालय को भेजी गई है।

Whatsapp Channel Join